पोंटा साहिब: मुख्यमंत्री आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड रुपए के ऊपर की लागत के कई विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
अपने दौरे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पोंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भारली में एक जनसभा में भी भाग लिया और 4-4-2022 को सिरमौर जिले के पोंटा साहिब के पास पुरुवाला में तिब्बती मठ का भी दौरा किया। इसके अलावा इस दौरे के दौरान उन्होंने गोंडा विधानसभा क्षेत्र में आज 218 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में राजपुरा और खंडनवाला में दो नई उप तहसीलों के निर्माण की भी घोषणा की।
बरहाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले दिनों से लगातार विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं इसके अलावा अनेकों प्रकार से जनता और प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने का काम भी किया है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इसका आगामी चुनाव में कितना प्रभाव देखने को मिलता है