गिरीपार को मिलेगा जनजातीय क्षेत्र का दर्जा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

0
5

दिल्ली: हिमाचल अपने चुनावी वर्ष में है और चुनावों की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार दिल्ली दौरे कर रहे हैं आज दिल्ली दौरे में उन्होंने प्रदेश मीडिया सेंटर का लोकार्पण किया तो वही गिरी पार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले और खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इसको लेकर अगले हफ्ते कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा जिसके बाद प्रस्ताव पास होने के बाद संसद में बिल पेश किया जाएगा।

गिरी पार क्षेत्र की ओर से लंबे समय से क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग उठती रही है और चुनावी माहौल देखते हुए मुख्यमंत्री सिरमौर में भाजपा के हिस्से में सीटें और वोट शेयर जरूर बढ़ाना चाहेंगे ऐसे में इस एक कदम से जयराम सरकार सिरमौर में बढ़त बनाने की उम्मीदें तलाश रही है।

इसलिए दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पूरे प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह का दर खटखटाया है। इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राजीव बिंदल और बलदेव तोमर भी थे मौजूद