इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के इस स्वपनमयी प्रोजैक्ट को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि वह मुख्यमंत्री की हिदायतों पर इस प्रोजैक्ट के कामकाज का बारीकी से हर पक्ष से जायज़ा लेने आए हैं। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि 4करोड़ रुपए की लागत से सम्पूर्ण किये जाने वाले इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत चौहाल डैम के नज़दीक एक नेचर अवेयरनैस कैंप स्थापित किया जायेगा जिसमें एक नेचर ट्रेल, एडवेंचर और वाटर स्पोर्टस और 5टैंट वाली रिहायशें स्थापित की जाएंगी और इसके साथ ही स्थानीय रैस्ट हाऊस की छवि में भी सुधार किया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रोजैक्ट पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र साबित होगा जिससे इस क्षेत्र को पर्यटन के पक्ष से दुनिया के नक्शे पर उभरने में काफ़ी मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युग में पर्यटन विश्व भर में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है और पंजाब सरकार भी पुरज़ोर कोशिश कर रही है कि इस क्षेत्र में मौजूद असीमित सामर्थ्य का भरपूर इस्तेमाल करते हुए राज्य की आर्थिकता को मज़बूत किया जाये।