नहीं रहे मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
3

मुंबई: प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज मुंबई में उनका निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे। खबरों के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. इतना ही नहीं, वह पिछले कई महीनों से किडनी से संबंधित समस्या से भी जूझ रहे थे, जिससे उन्हें डायलिसिस भी करानी पड़ती थी. उनका अंतिम संस्कार आज शाम (10 मई) होगा. उनकी मृत्यु की खबर से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़ी हस्तियों ने संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।

शिवकुमार शर्मा संतूर के महारथी होने के साथ साथ एक अच्छे गायक भी हैं। एकमात्र इन्हें संतूर को लोकप्रिय शास्त्रीय वाद्य बनाने में पूरा श्रेय जाता है।[4][10] इन्होंने संगीत साधना आरंभ करते समय कभी संतूर के विषय में सोचा भी नहीं था, इनके पिता ने ही निश्चय किया कि ये संतूर बजाया करें। इनका प्रथम एकल एल्बम 1960 में आया। 1964 में इन्होंने निर्देशक वी शांताराम की नृत्य-संगीत के लिए प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म झनक झनक पायल बाजे का संगीत दिया।

शिवकुमार शर्मा को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं पुरस्कार मिल चुके हैं। इन्हें १९८५ 1985 में बाल्टीमोर, संयुक्त राज्य की मानद नागरिकता भी मिल चुकी है। इसके अलावा इन्हें 1986 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1991 में पद्मश्री, एवं 2001 में पद्म विभूषण से भी अलंकृत किया गया था।