सोलन: नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर कुंडलू स्थित शनिवार को एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह गाड़ी चंडीगढ़ से मंडी कोरियर का सामान लेकर जा रही थी। जब गाड़ी कुंडलू के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक हरीश की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक नंद लाल घायल है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नालागढ़ अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया जहां। उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया । पुलिस चौकी जोघों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मंडी जा रही एक पिकअप गाड़ी स्वारघाट मार्ग पर कुडंलू के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई । हादसे में एक की मौत व एक घायल है। मामले की तफ्तीश जारी है।