शिमला: शिमला शहर में केंद्र के सहयोग से चलाई जा रही योजनाओं की आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 238 करोड़ की अमृत योजना के तहत किए जा रहें कार्यों की समीक्षा की गई।
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि आज शिमला मे चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई जिसमे अमृत -1, शहरी आवास योजना व स्वच्छ भारत योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 238 करोड रूपये अमृत -1 योजना के अधिकतर कार्य पूरे कर लिए गए है। और बाकी बचे कार्य भी तेजी से पूरे किए जा रहे है। इसके तहत शहर मे पार्किंग, पैदल मार्ग पार्क व ओपन एयर जिम बनाने कार्य हो रहा है।