खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कुल्लू में किया गया

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

 

कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कुल्लू में किया गया। जिसमे बतौर मुख्यातिथि के रूप में आईटीआई कुल्लू के प्रधानाचार्य अभिषेक ठाकुर, एवम श्रोत व्यक्ति के रूप में साइबर क्राइम सेल से हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, आरक्षी भगत राज उपस्थित रहे l आईटीआई कुल्लू अनुदेशक डोलमा ने मुख्यतिथि, साइबर सेल से आए हुए कर्मचारी एवम युवाओं का स्वागत किया।

 

 

वही कार्यक्रम के मुख्यतिथि अभिषेक ठाकुर ने सभी युवाओं को साइबर क्राइम के बारे में बताया कि आजकल फ्रॉड लॉन के लिए लोगो को बोला जाता है और लोग इसके झांसे में आ भी जाते है ऐसे व्यक्तियों की बातो में न आए। उसके पश्चात साइबर सेल से आए हुए  भगत राज ने साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसकी चपेट में कोई भी आसानी से आ सकता है इसके पश्चात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने सबसे पहले साइबर अपराध क्या है साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल हैं या ऐसा अपराध जिसे अंजाम देने के लिए किसी भी कंप्यूटर, मोबाइल फोन या नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है l जैसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिग,वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक्त नज़र रखना।

 

 

वर्तमान समय में सबसे ज्यादा साइबर अपराधी आम नागरिकों के साथ ऑनलाइन बैंक फ्रॉड करते हैंl साइबर ठग द्वारा निम्नलिखित तरीको से ऑनलाइन बैंक फ्रॉड करते हैं l ओटीपी फ्रॉड,ओएलएक्स फ्रॉड, टॉवर फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड, फेसबुक फ्रॉड, इलेक्ट्रिसिटी बील फ्रॉड  इत्यादि के बारे में बताया l अंत में उन्होंने बताया कि आज के टाइम में लोगो को जागरूक रहना जरूरी है, फेसबुक पर किसी भी अनजान आदमी को फॉलो न करे, अननॉन नंबर से आई हुई कॉल को न उठाए तथा बैंक से संबंधित आए हुए कोई भी मैसेज या कॉल उनको अपनी बैंक डिटेल न दे l इस अवसर पर आईटीआई का पूरा स्टाफ तथा आईटीआई के छात्र एवं छात्राए एवम नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी धर्मेन्द्र शवनम इत्यादि मजूद रहे l कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवी धर्मेन्द्र द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया l