27 जुलाई को काॅरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी युनियन करेगा सरकार के विरूध धरना प्रदर्शन

सीटीओ शिमला के बाहर भड़ेकेंगे सभी कर्मचारी, पेंशन बहाल नहीं की गई तो होगा उग्र प्रर्दशन 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला: प्रदेश के काॅरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी युनियन वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहें है। लेकिन प्रदेश सरकार इनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हालांकि युनियन के सदस्य सभी मंत्रीयों और मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। लेकिन इनके कान पर जुं तक नहीं रेंगती।

 

यहां पर बात न बनी तो युनियन के लोग विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के प्रदेशध्यक्ष और राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी बात की यहां तक की केंद्रिय मंत्रियों को भी इनकी समस्याओ के बारे में सुचित किया। लेकिन इनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

 

हालात यहां तक बन गये की अब काॅरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी युनियन को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। ऐसे में काॅरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी युनियन ने 22 जुलाई को एक विशाल बैठक के दौरान फैसला लिया की सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सभी लोग एक जुट होकर 27 जुलाई को शिमला के उपायुक्त कार्यालय यानी सीटीओ शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे साथ ही युनियन के सदस्य जिला शिमला के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगे। अगर इस प्रर्दशन से भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो सभी प्रदर्शनकारी आगामी विधानसभा में घेराव भी करेंगे । सरकार अगर यहां भी इनकी बात नहीं सुनेगी तो प्रर्दशन उग्र रूप धारण करेगा।

 

यहां तक की इन्होंने फैंसला लिया है कि प्रदेश सरकार अगर इनकी वर्ष 1999 की पैंशन को बहाल नहंी करेते तो ये केंद्रिय मंत्री और देश के यश्सवी प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे। इस प्रर्दशन में मुख्य रूप से जिला शिमला के अध्यक्ष कमलेश शांडल, उपाध्यक्ष यादव चंद, महासचिव एनके बाली, संगठन सचिव केवल चैहान, प्रैस सचिव एसके पुरी और सभी सदस्य मौजुद रहेंगे।

 

धरना पद्रर्शन उपायुक्त कार्यालय के सामने सीटीओ के पास 27 जुलाई प्रातः 11ः00 बजे से शुरू होगा। सभी मिडिया बंधुओं से अनुरोध है कि उपरोक्त स्थान पर पहुंच कर हमारी मांग सरकार तक पहुंचाने में हमारी सहयोग करें।