भाजपा के हुए लखविंदर राणा और पवन काजल, पार्टी ने 6 वर्षों के लिए किया निलंबित

0
3

शिमला : बुधवार को कांग्रेस के दो विधायक लखविंदर राणा और पवन काजल पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए भाजपा में भी बड़े धूमधाम के साथ इन दोनों नेताओं का स्वागत हुआ। वहीं अब कांग्रेस ने भी औपचारिकता पूरी करते हुए दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है पार्टी ने जारी सूचना करते हुए बताया की पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदनों के परिणामस्वरुप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री राजीव शुक्ला, सांसद, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, सांसद ने लखविंदर राणा और पवन काजल को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता से हटा दिया गया है।