शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में महाविद्यालय सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है, यह सदस्यता अभियान पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक चलेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला की जिला बैठक में शिमला शहरी जिला में 9000 विद्यार्थियों को परिषद से जोड़ने का लक्ष्य शिमला जिला के कार्यकर्ताओं ने लिया है।
आज प्रेस नोट जारी करते हुए सदस्यता के प्रमुख अंकुश वर्मा जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना वर्ष 1949 से लेकर राष्ट्रवादी विचारों के साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में देश हित समाजिक व छात्र हित में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों की परिसर में पहली पसंद बना है विद्यार्थी परिषद ने अपने रचनात्मक आंदोलन आत्मक और संगठनात्मक कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थी जगत में अपनी एक अलग छवि बनाई है ।
उन्होंने सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि शिमला शहरी जिला ने भी यह सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है यह सदस्यता अभियान 16 से 30 अगस्त तक चलने वाला है जिसके तहत विद्यार्थी परिषद महाविद्यालयों में परिषद की जानकारी रखते हुए राष्ट्रवादी विचारों के साथ विद्यार्थियों को जोड़ने का काम करेगी, और अपने लक्ष्य को पार करेगी