शिमला: प्रस्तावित कार्यक्रम के बीच में ही प्रोटोकॉल तोड़ कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात के ककरेती गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिले दर्शन पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश के चलते भटियात विधानसभा क्षेत्र की पंचायत काकरोटी में पूरा गांव बेघर हो गया है मौसम की आपदा को झेल रहे इस गांव के 37 परिवारों को वर्तमान में टेंट लगा के रहना पड़ रहा है। वहाँ अचानक पुहंच कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इन पीड़ित परिवारों की स्थिति का जायज़ा लिया और बच्चों को अपने हाथ से चॉकलेट भी बांटी।
खैर प्रोटोकॉल को तोड़कर मुख्यमंत्री ने इन पीड़ित परिवारों से मिलने की सुध ली और निश्चित तौर पर इनकी समस्याओं को भी सुना होगा अब देखना होगा की इन मौसम से पीड़ित परिवारों को सरकार के स्तर पर राहत मुहैया करवाती है।