खराब मौसम के चलते मंडी रैली में नहीं पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, वर्चुअल माध्यम से जनसैलाब को किया संबोधित

0
6

मण्डी: भारतीय जनता युवा मोर्चा की और से मंडी में महारैली का आयोजन किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करने वाले थे रैली को भव्य बनाने के लगभग सभी प्रयास किए गए थे मगर यहां पर भी बरसात ने अपना खेल खूब खेला। लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री को लेकर वायुसेना का विमान समय पर उड़ान नहीं भर सका जिसके बाद मोदी का मंडी दौरा रद्द कर देना पड़ा।

मगर खराब मौसम की स्थिति के बावजूद रैली में भारी जन सैलाब देखने को मिला, और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण उपस्थिति दर्ज ना करा पाने पर प्रधान मंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश के लगभग सभी बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे।