अपने गृह क्षेत्र पहुँचने पर मंच पर भावुक हुए जयराम

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

मंडी| जिला में भाजपा को मिले एक तरफा समर्थन के बाद भी प्रदेश में भाजपा की हार का दर्द पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने घर थुनाग पहुंचने पर नहीं छिपा सके। विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार और रिवाज बदलने का मिशन फेल होने का दर्द सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आंखों से टपक पड़ा। सोमवार को थुनाग में अपनों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जयराम भाषण देते देते भावुक हो गए और मंच पर रो पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को चैलचौक से होते हुए अपने गृह विस क्षेत्र सराज के थुनाग पहुंचे। यहां हजारों लोग उनके स्वागत को उमड़े और इस दौरान जयराम ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मंडी और सराज से इस चुनाव में जो प्यार और साथ मिला है, उसे कभी भी भूल नहीं सकेंगे। सराज की जनता ने तो सारे ही रिकार्ड तोड़ दिए और जिनको मैं जानता भी नहीं हूं, उन्होंने भी मेरे सराज में वोट मांगे, लेकिन प्रदेश में कमी रह गई, इतना कहने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आंखों से आंसु टपक पड़े और वह मंच पर ही रो दिए। उन्हें रोता देखकर जनसभा में भी कितने ही लोग अपने आंसू नहीं रोक सके।

 

उन्होंने कहा कि सराज का ऋण वह 100 जन्म लेकर भी नहीं चुका सकेंगे। यह देख मौजूद जनता के चेहरों पर भी भावुकता छा गई और कई लोग तो रो भी पड़े। वहीं इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज व मंडी के विकास के लिए जो हो सका, आगे भी हक के लिए खड़ें रहेंगे। जयराम ठाकुर ने ने कहा कि कांग्रेस सरकार अगर जनहित के काम करेगी, तो विपक्ष पूरा साथ देगा। अगर जनहित में काम नहीं किया गया, तो सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। भाजपा को सरकार गिराने की जरूरत नहीं है न आपरेशन लोटस की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में ही कई सर्जन हैं, जो आपरेशन को तैैयार बैठे हैं। कांग्रेस पार्टी के अंदर ही बहुत सारे सर्जन तैयार बैठे हैं, जो ऑपरेशन करने को तैयार हैं। कांग्रेस सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम कर रही है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं और विधानसभा में सरकार को घेरा जाएगा।