धर्मशाला: आभार रैली में आईपीएस अधिकारी साजूराम राणा की हृदय गति रुकने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

किन्नौर व बिलासपुर में बतौर एसपी सवाएं दे चुके राणा ऊना के जंगलबैरी बटालियन में थे तैनात

आईपीएस साजू राम राणा
आईपीएस साजू राम राणा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

धर्मशाला। जोरावर स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली के दौरान आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। उनकी मौत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख भी प्रकट किया। जानकारी के अनुसार साजू राम राणा जिला ऊना के जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे।

ये भी पढ़ें: अपने गृह क्षेत्र पहुँचने पर मंच पर भावुक हुए जयराम,

जानकारी के अनुसार धर्मशाला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जनआभार रैली के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें अचानक जमीन पर गिर गए जिस पर उन्हें तुरंत धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले वे दम तोड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। आईपीएस एसआर राणा इससे पहले किन्नौर और बिलासपुर में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके थे। किनौर व बिलासपुर जिला में भी बतौर एसपी सेवाएं दे चुके थे।