आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। जबकि निचले और मदनी इलाको में बारिश की संभावना है। वहीं 12 जनवरी को जिला चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी भी जारी की गई है और जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने के एसकेटी आदेश दिए गए है।
मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी को भी मौसम खराब रह सकता है और 15 जनवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं। अब यदि हम जिला शिमला की बात करे तो बीते मंगलवार को राजधानी में मौसम साफ बना रहा लोगों को ठंड से कुछ राहत महसूस हुई है।
वहीं मैदानी इलाको में जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय धुंध छाने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें पेश आई। जिला प्रशासन शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा को खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर पर्यटकों की आवाजाही पर भी निगरानी रखने का अनुरोध किया गया है।