उपायुक्त ने दिए शहीद स्मारक स्थल पर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। ज़िला सोलन में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन ठोडो ग्राउंड में परंपरागत रूप से आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल आज यहां लघु सचिवालय स्थित सभागार में ज़िला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
District level Republic Day function organized traditionally Thodo Ground

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की ओर से आयोजन के संबंध में पूर्ण की जाने वाली तैयारियों व पुख्ता प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट आदि की रिहर्सल, स्टेज व आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट, झंडे, साजोसज्जा, पारितोषिक वितरण, कार्यक्रम के दौरान समुचित पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें।

उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि द्वारा कारगिल शहीद स्मारक स्थल पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की जाएगी। उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में आदेशक गृह रक्षा शिव कुमार, उपमंडल अधिकारी सोलन विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त संजय कुमार, ज़िला पर्यटन अधिकारी रतीराम वर्मा, अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त प्रियंका चंद्रा, पुलिस उप अधीक्षक भीषम ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Ads