राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बड़ी धूमधाम से 74वा सीसी गणतंत्र दिवस मनाया गया

74th CC Republic Day was celebrated with great fanfare at Government Adarsh ​​Senior Secondary School

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

काजा। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बड़ी धूमधाम से 74वा सीसी गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान एडीसी अभिषेक वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यतिथि ने तिरंगा फहरा कर सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने संविधान को लागू किया है। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। देश को आजादी दिलाने में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी हैं ।

 

भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में शामिल है। देश का संविधान हर नागरिक को मजबूत करता है। देश के विकास के लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए । बेहतर समाज के लिए समानता से एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजा, मुंसलिंग स्कूल, रांगरिक महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और कई छात्रों ने भाषण भी दिया। इस मौके पर बीडीओ पीएल नेगी, एक्सईएन रोहित बहल , ग्राम पंचायत प्रधान काजा सोनम, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व स्थानीय लोग मौजूद रहे।