आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। देश के 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर यूको बैंक, अंचल कार्यालय शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया | आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदीप आनंद केशरी उप महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख, शिमला थे | अन्य गणमान्य व्यक्तियों में जे पी नेगी सहायक महाप्रबंधक एवं प्रभारी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,हिमाचल प्रदेश, अंचल शिमला के सभी कार्यपालक, सेवानिवृत बैंक कर्मी, शिमला क्षेत्र की शाखाओं के कार्यपालक, अंचल अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ ग्राहकगण एवं आम जन ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया| मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सर्वप्रथम प्रातः 10:15 बजे देश सम्मान राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया |
❖ इस अवसर अंचल प्रमुख द्वारा सभा में उपस्थित सभी महानुभावों के साथ संविधान उद्देशिका का पाठ भी किया गया | सभा को संबोधित करते हुए अंचल प्रमुख महोदय द्वारा इस दिन की विशेषता और महत्वता को बताया कि 26 जनवरी मात्र एक दिवस नहीं अपितु देश के उन सैकड़ों शहीदों के संघर्ष और बलिदान को याद करने का दिन है, जिनके त्याग, बलिदान और देश प्रेम से हमें आज़ादी नसीब हुई है | यह दिवस है उन स्वतंत्रता योद्धाओं को याद करने का जिन्होने एक सामाजिक, आर्थिक प्रगतिशील और स्वाबलम्बी राष्ट की नीव संविधान बना कर रखी हैं | जिससे देश न केवल आज सभी क्षेत्रों प्रगतिशील है बल्कि नित नए नए कीर्तिमान स्थापित कर चहुमुखी विकास कर रहा है |
❖ इस अवसर पर “भारत माता की जय” नारे के उद्बोधन के बाद सभी को मिठाइयां बांटी गई | अंचल कार्यालय शिमला के अधिकारियों द्वारा देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों के साथ व्यक्तव्य दिए गए | कार्यक्रम के दौरान अंचल प्रमुख प्रदीप आनंद केशरी ने शिमला शहर के कुछ गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें एवं चॉकलेट भेंट स्वरूप प्रदान की | कार्यक्रम के अंत में जे पी नेगी, प्रभारी एसएलबीसी, हिमाचल प्रदेश द्वारा कहा गया कि देश की प्रगति, विकास के लिए हर नागरिक को संविधान में मिले अधिकारों के साथ-साथ दायित्व निर्वाह के अनुकरण का प्रण भी लेना चाहिए और उन्होने कहा कि देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली तभी मिलेगी जब देश के हर नागरिक को आधारभूत सुविधाएं मिल सके और समस्त भारतीय समाज का आर्थिक, सामाजिक एवं संस्कृतिक रूप से विकास एवं उत्थान हो सके, इसके लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए | इसके साथ उन्होने सभा के माध्यम से सम्पूर्ण देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुएँ कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की |