Ads
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश पहाड़ी नाटी के जाने-माने उभरते गायक रवी करालटा ने गणतंत्रता दिवस पर अपनी जुबानी गाया एक देश भक्ति पर समर्पित पहाड़ी गाना #मेरेया_देशा_भारता एल्बम का #विमोचन शिमला शहरी के माननीय विधायक हरिश जनारथा के कर कमलों द्वारा करवाया और संस्कृति को गीतों के जरिए देश प्रदेश में लोगों के बीच लाते रहिएगा साथ में भविष्य की शुभकामनाएं दीं विधायक ने कहा कि इस तरह सराहनीय कार्यों के लिए हमारा सहयोग सदा आप लोगों के साथ रहेगा जल्द ही है एल्बम आप यूट्यूब व सोशल मीडिया के सभी अन्य प्लेटफार्म पर सुन सकते हैं।।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस संगीत को सुन सकते हैं।👇👇
#पहाड़ी_नाटी_गायग_र वी_करालटा