विधायक सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण कर की “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान की शुरुआत

बोले.... कांगड़ा का पक्ष मजबूत, आने वाले समय में कांगड़ा को मिलेगा उचित स्थान

0
2
MLA Sudhir Sharma started the campaign "Join hands with hands" by hoisting the flag

बोले…. कांगड़ा का पक्ष मजबूत, आने वाले समय में कांगड़ा को मिलेगा उचित स्थान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
धर्मशाला ।  विधायक सुधीर शर्मा ने वीरवार को ध्वजारोहण कर “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 तारीक को श्रीनगर में होने जा रहा है तथा इसी साथ पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कांग्रेस की जो कमेटिया बनी है, वे इस अभियान के तहत जनता को बताएंगी कि कांग्रेस पार्टी कांग्रेस की सरकारें आगे क्या करने जा रही है। सुधीर शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश को एकजुट रखने के लिए लगभग 20 बूथ ऐसे रहे हैं, जिनमें हमने 60 प्रतिशत से अधिक वोट हासिंल किए है।

यह भी पढ़े- बड़सर में 6 करोड़ रुपये से बनेगा अग्निशमन कार्यालय भवन, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने किया शिलान्यास 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश के लिए समय-समय पर विकास के मामले में बहुत कार्य किए हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि भारत के अंदर भाषा, भेषभूषा व अलग-अगल कल्चर है जिसको मिला एक देश बना है। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को शिमला में एक बैठक का आयोजन होने जा रह है जिसमें उम्मीद है कि धर्मशाला में जो रुकी हुई योजनाएं हैं उनके लिए धन का प्रबंध होगा तथा उन योजनाओं पर काम शुरु किया जाएगा।

धर्मशाला को और अधिक पर्यटन के रुप में विकसित करना तथा पर्यटन की योजनाओं पर भी कार्य किया जाएगा। मंत्री पद को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि चुनावों में जिला कांगड़ा से सरकार को दस सीटें मिली हैं तथा अभी मंत्री मंडल का विस्तार होना बाकी है, कांगड़ा का पक्ष मजबूत है तथा आने वाले समय में कांगड़ा को उचित स्थान मिलेगा।