46 साल के हुए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, निराश्रित बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

बाल आश्रम में बच्चों को बांटी मिठाईयां और फल, साथ ही पार्क की टूटी पड़ी छत को भी जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह (फाइल फोटो)
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह (फाइल फोटो)
बाल आश्रम में बच्चों को बांटी मिठाईयां और फल, साथ ही पार्क की टूटी पड़ी छत को भी जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश
आदर्श  हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपना 46 वां जन्मदिन शिमला के कस्तूरबा गांधी बाल आश्रम में निराश्रित बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा और  बच्चों को  फल और मिठाई बांट कर अपनी खुशियां साझा की।  पंचायती राज मंत्री करीब आधे घण्टे तक बच्चोंके बीच रहे और वहां के कर्मचारियों से बातचीत भी की ओर आश्रम में आ रही समस्याओं को सुना।
उन्होंने बीते एक साल से पार्क की टूटी पड़ी छत को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को आश्रम के प्रति काम में गंभीरता बरतने के लिए कहा। इस दौरान मौके पर ही अधिकारियों ने नाप नपाई का काम शुरू कर दिया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से तीन घंटे के भीतर रिपोर्ट भी तलब की।
Ads