ऑनलाइन हाजरी से परेशान मनरेगा मजदूर, कड़ी धूप में काम करके भी नहीं लग रही हाजरी

Troubled by online attendance, MNREGA laborers are not able to attend even after working in hot sun

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी(सराज छतरी) ।पूरे भारतवर्ष में जहां सरकार सब कुछ आनलाईन करने का बात कर रही है वही पहाड़ों में अभी भी यह सब चीजें संभव नहीं हो पा रही है ऐसा ही मामला जिला मंडी के अंतर्गत आने वाली सराज विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है जहां मनरेगा मजदूर सुबह से लेकर शाम तक अपना काम पूरी मेहनत के साथ कर रहे हैं फिर भी ऐप में उनकी हाजिरी अपडेट नहीं हो रही है और इसी कारण उनकी अब्सेंट लग रही है,मामला सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरयोगी का है जहां मनरेगा मजदूर की हाजरी लगातार दो दिन से अपडेट नहीं हो पा रही है और इससे मजदूरो में काफी रोष में है, वार्ड सदस्य हिमा देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी वार्ड में मनरेगा का काम चला हुआ है, मजदूर पूरा दिन कड़ी मेहनत के साथ काम करते हैं फिर भी उनकी हाजिरी नहीं लग रही है,ऑनलाइन हाजियों को लेकर मजदूरों में काफी रोष है, पिछले7 दिनों तक सब कुछ ठीक चला था लेकिन पिछले कल से एप अपडेट नहीं हो पा रहा है जिससे कि मजदूरों की अब्सेंट लग गई।

इस मामले में बीडीसी सदस्य बिहारीलाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस विषय में BDO सराज और DC मंडी से भी बातचीत हुई लेकिन कोई संतोषआत्मक जवाब नहीं मिला,उनका कहना है कि यदि सरकार इस विषय में जल्द से जल्द संज्ञान नहीं लेती है तो आने वाली 15 तारीख को किसान सभा मजदूरों को साथ ले जाकर खंड विकास अधिकारी सराज के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।

इस विषय पर जब खंड विकास अधिकारी सराज पवन कुमार शर्मा से बातचीत की उन्होंने कहा कि यह समस्या सिग्नल की प्रॉब्लम की वजह से आ रही है, जिससे सिस्टम अपडेट नहीं हो पा रहा है, उन्होंने कहा की सभी मजदूर काम करते रहें और अपनी मस्टर रोल पर हाजरी लगाते रहे, इस समस्या के बारे में जल्द ही कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।