आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी(सुन्दरनगर) । प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से शुरू की गई जे.बी.टी. भर्ती का विरोध मंडी जिला के डी.एल.एड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं के बहिष्कार के साथ शुरू कर दिया है जिसके चलते जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मंडी, जागृति टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ( देवधार, मंडी), अभिलाषी ग्रुप ऑफ एजुकेशन (नेर चौक), करिश्मा एजुकेशन सेंटर (डडोर), विजय मेमोरियल कॉलेज (बडसू) में कक्षाएं छात्रों से नदारद रही। उनका कहना है कि जेबीटी भर्ती में बी.एड. को शामिल करना उचित नहीं है।
जिन पदों पर केवल जे. बी. टी. प्रशिक्षुओं का हक है, वहां पर बी.एड. धारकों को लगाया जा रहा है। इससे पूर्व भी नवम्बर माह में जब हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जे. बी. टी. टेट की अधिसूचना में बी. एड. उम्मीदवारों को बैठने का मौका दिया था। उस समय हाईकोर्ट ने इस अधिसूचना पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही जे. बी. टी. बनाम बी. एडकेस सुप्रीम कोर्ट में अंतिम चरण पर है।अभ्यार्थियों का आरोप है कि शिक्षा विभाग का जे. बी. टी. की बैच वाइज भर्ती में बी. एड. उम्मीदवारों को इस तरह मौका देना गलत है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जे.बी.टी. के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को कोई संशोधन नहीं किया है और सरकार की ऐसी कोई मंशा भी नहीं लग रही है।
ऐसे में सरकार मामले पर राज्य के 40,000 जे. बी. टी. प्रशिक्षुओं के हित में निर्णय ले। छात्रों का कहना है कि कक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय राज्य कमेटी के आह्वान पर लिया गया है और मांगें पूरी न होने की दिशा में आगमी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी जिसमें बड़ी रैली और भूख हड़ताल आदि से भी कोई गुरेज़ नहीं किया जायेगा।