आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में सोमवार से आगामी 15 मार्च तक बर्फबारी और भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दी है। DC किन्नौर तोरुल एस रवीश ने पर्यटकों और लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यदि अलर्ट के बाद भी लोग पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं तो वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं। ऐसे में सभी लोग अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग न करें, अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे।
यह भी पढ़े:- एक्सीडेंट: कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, राहगीर की मौके पर ही मौत
उन्होंने किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587, 01786-223155,51,52,53, 54 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने को कहा।