हादसें में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब-नाहन नेशनल हाईवे पर धौलाकुआं में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, सचिन कुमार (28) पुत्र चमन सिंह निवासी गांव भारापुर व साजिद (40) पुत्र हाफिज निवासी गांव भारापुर अपनी बाइक पर कोलर की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आई HP71A-0246 कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सड़क पर गिर गई। हादसें में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं सड़क के किनारे पैदल चल रहे सुरेश शर्मा (45) पुत्र दौलत राम निवासी गांव दूंगी को भी कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में कार सवार दोनों युवकों को भी चोटें आई हैं।
वहीं आरोपी कार चालक मामराज (22)पुत्र जगर सिंह ही 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।