किसान सभा और जनवादी महिला समिति ने खंड विकास अधिकारी जंजैहली के माध्यम से केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

Kisan Sabha and Janwadi Mahila Samiti submitted memorandum to the Central Government and Chief Minister through Block Development Officer Janjehli

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडीसराज ।
भारत की जनवादी महिला सभा और किसान सभा ने खंड विकास अधिकारी जंजैहली के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा एक ज्ञापन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को भेजा जिसमें मनरेगा मजदूरों की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया, मनरेगा में जो ऑनलाइन हाजिरी लग रही है उसे बंद किया जाए इससे लोगों को परेशानी हो रही है और मनरेगा मजदूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया जाए मनरेगा मजदूरों से 8 घंटे काम लेने के बाद असेसमेंट का सिस्टम बंद किया जाए इत्यादि विभिन्न मांगे रखी गई।
विशेष अवसर पर जनवादी महिला समिति की जिला सचिव जयवंती शर्मा, खंड कमेटी की सचिव सीता देवी,किसान सभा खंड कमेटी के सचिव चन्द्र सिंह और अध्यक्ष कृष्ण कुमार और किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बिहारी लाल इस तौर पर उपस्थित रहे।

किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बिहारी लाल ने मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों की जो ऑनलाइन हाजिरी लग रही है, उससे मजदूरों को परेशानी हो रही है पहाड़ी इलाकों में अभी भी यह चीज संभव नहीं है इसलिए से तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए और मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम धारा दिहाड़ी को बढ़ाया जाए और उन्हें राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया जाए।