राज्य स्तरीय नलवाड मेले में पहली बार होगी महिलाओं की कबड्डी

Women's kabaddi will be held for the first time in state level Nalwad fair

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

सुंदर नगर। 22 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेला सुंदरनगर की खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। जिसमें और इस बार 17 इवेंट होंगे। जिसमें पहली बार महिला खिलाड़ियों को तवज्जो देने के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट बैडमिंटन और कबड्डी खेल को शामिल किया गया है।

 

बाकी की विभिन्न प्रकार की किले पूर्व की भांति ही होंगी। जिसमें मुख्य खेल के विजेता टीम को ₹15000 और उपविजेता टीम को ₹11000 बाकी खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। खेलकूद समिति के चेयरमैन एवं डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज के खेल मैदान और बीबीएमबी स्कूल के खेल मैदान के अलावा जवाहर पार्क सुंदर नगर में आयोजित की जाएंगी।