आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी । समग्र शिक्षा अभियान जिला कुल्लू के सौजन्य से अटल सदन कुल्लू में सामुदायिक सहभागिता हेतु शिक्षा संवाद आयोजित किया गया। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की विद्यालय प्रबंधन समितियों ने भाग लिया। उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा,उपनिदेशक प्रारंभिक सुरजीत राव तथा डीपीओ एसएसए सुरेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
संवाद में मुख्य अतिथि के साथ प्रधानाचार्य आनी अमर चौहान, नीपा दिल्ली से प्रोफेसर सुनील व प्रोफेसर कश्यपा अवस्थी,सेवानिवृत उपनिदेशक जगदीश तथा सेवानिवृत प्रधानाचार्य घनश्याम कपूर ने शिक्षा व्यवस्था पर उपस्थित दर्शकों के साथ परिचर्चा की।
दर्शकों से लबावव अटल सदन में कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एसएमसी सम्मान समारोह रहा।जिलाभर की पाठशाला में से वर्षभर की उपलब्धियों के आधार पर प्रथम स्थान प्रदान किए गए।
राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी को वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम पुरस्कार के रूप में 11000 रुपए नकद तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य आनी अमर चौहान की सरकारी पाठशाला की ओर विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु विशेष रूप से प्रशंसा की तथा सभी विद्यालय प्रमुखों से प्रेरणा लेने की अपील की। खंड आनी के अभिभावकों ने उत्तम कौशल तथा तिलका ठाकुर के नेतृत्व में मनमोहक नाटी प्रस्तुत की जिससे प्रसन्न होकर मुख्यातिथि ने 15000 रुपए की घोषणा की।
इस अवसर पर आदर्श विद्यालय आनी से अध्यापक कुंदन शर्मा,पंकज ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर, सदस्य संतोष ठाकुर,सुरेश ठाकुर, जिया लाल, प्रधानाचार्य शवाड जवाहर ठाकुर ,बीआरसीसी शांतिस्वरूप तथा विपिन ठाकुर उपस्थित रहे।