शिकारी माता सराज की ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी

Shikari Mata took place in the high peaks of Saraj

0
2
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
मंडी (सराज)।लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ सिराज विधानसभा क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में हल्की हल्की बर्फबारी दी हुई है ,मिली जानकारी के अनुसार माता शिकारी देवी के मंदिर में 6 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है इसी के साथ शैटाधार और चुंजालागढ सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की हल्की बर्फबारी हुई है। लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ से उपर शिकारी माता तक सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है जिससे मन्दिर की यात्रा करना श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
 नवरात्रों के चलते प्रशासन व शिकारी माता मंदिर कमेटी ने समय से पहले ही माता के कपाट सोमवार 20 मार्च से खोलने का निर्णय लिया है वही अब पिछले कल से होरी बर्फबारी के कारण माता शिकारी देवी के मंदिर जाना श्रद्धालुओं के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
छतरी जंजैहली मार्ग मगरूगला पर बर्फबारी होने के चलते वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है, वही छतरी गाडागुसैणी मार्ग भी छैचगलू मैं बर्फबारी होने से वाहनों के लिए बंद हो गया है।