रॉयल क्रिकेट कप 2023 का सेमीफानल और फाइनल मैच रुके

Royal Cricket Cup 2023 semi-final and final match postponed

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

आनी। रानी बेहडा खेल मैदान मे एक महीने से चल रहे रॉयल क्रिकेट कप मे 116 टीमों ने भाग लिया है। केडीसी आनी टीम और बंजार टीम सेमीफाइनल मैच खेल रही है। 20 मार्च को 5 ओवर ही खेल पाये है वारिश होने पर सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच नहीं हो पाये है। 21 मार्च को यूथ क्लब सदस्यों ने पूरे दिन मैदान से पानी साफ करने मे लगा दिया है। यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो 22 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। फिलहाल 22 मार्च के लिए मैदान तैयार कर दिया गया है।क्लब ने सेमीफाइनल की टीमों को सुबह 10 बजे खेल मैदान मे पहुंचने को कहा है। ताकी 22 मार्च को जल्द सेमीफाइनल मैच खिलाया जा सके।