नित्थर के चेबडी में माता भुवनेश्वरी के जीर्णोद्वार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुरू

Pran consecration of Jirnodwar temple of Mata Bhuvaneshwari begins in Chebdi, Nithar

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी। वाहय सिराज क्षेत्र के अंतर्गत नित्थर के  चेबडी गाँव में स्थित आदि शक्ति माता महामाई भुवनेश्वरी के जीर्णशीर्ण हो चुके प्राचीन मंदिर का स्थानीय लोगों के जनसहयोग से जीर्णोद्वार किया गया। जीर्णोद्वार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चैत्र नवरात्रों की शुभ वेला पर 26 मार्च से 30 मार्च तक मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहा है।
माता भुवनेश्वरी के अनन्य भक्त बेनर्जी शर्मा ने बताया कि धार्मिक आयोजन में जीर्णोद्वार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में माता के कारदार एव्ं मुख्य पुरोहित पं.होशियार चन्द शर्मा की अगुवाई में आचार्य शिव कुमार. आचार्य रोशन शर्मा. आचार्य पेगा राम. लाल चन्द तथा आचार्य डोला राम शर्मा द्वारा दुर्गा नव चण्डी. ओंकार जाप. भैरव जाप तथा गणेश स्तुति के अलावा पंचायतन पाठ विधिवत मंत्रो उच्चारण के साथ संपन्न किए जा रहे हैं और यज्ञ व हवन भी किए जा रहे हैं।
वहीं महिलाओं व भजन मंडली  द्वारा गाए जाने वाले मधुर भजनों से चेबडी गाँव का वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा है। भक्त बेनर्जी शर्मा ने बताया कि धार्मिक आयोजन में पधारने वाले भक्तों के लिए प्रतिदिन भंडारा भी लगाया गया है। उन्होंने बताया की मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रहे हवन व यज्ञ की पूर्णाहुति 30 मार्च को होगी।
  भक्त बेनर्जी शर्मा ने बताया कि  इस भव्य व दिव्य कार्यक्रम को विधिवत रूप से संपन्न करवाने के लिए  बुधवार को नित्थर के क्षेत्रपाल बुढा महादेव. माता धनेश्वरी देवी दुराह तथा  माता भुवनेश्वरी देवी दुराह त्रिशूल रूप में अपने करकुनों व सेंकड़ों देवलुओं संग शिरकत करेंगे।