एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में भाग लिया

SDM Ani Naresh Verma honored the meritorious as the chief guest.

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी:-  हरिपुर स्थित  राजकीय महाविद्यालय आनी में मंगलवार को महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव खूब धूमधाम से मनाया गया ।  कार्यक्रम में एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक़त क़ी। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पाल ने मुख्यातिथि  एसडीएम नरेश वर्मा को टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। छात्र छात्राओं ने  सरस्वती वंदना के पश्चात् एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में खूब  समां बांधा और वाहवाही लूटी।
सहायक प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा, जिसमें महाविद्यालय परिचय,महाविद्यालय स्टाफ,उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना,वार्षिक परीक्षा परिणाम, छात्रवृतियाँ एवं आर्थिक सहायता,महाविद्यालय पत्रिका सिराजवाणी”,पुस्तकालय,राष्ट्रीय कैडेट कोर,पूर्व छात्र संघ,राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय क़ी वर्षभर क़ी गतिविधियॊं से सभी को अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि एसडीएम नरेश वर्मा ने अपने संबोधन में वार्षिक उत्सव के लिए कॉलेज प्रशासन व छात्रों को बधाई दी और शिक्षा सहित अन्य विधाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले  मेधावियों की पीठ थपतपाई। उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने और एक सभ्य नागरिक बनने के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरू से कड़ी मेहनत करने की बात कही। उन्होंने छात्रों को उनके कैरियर से सम्बन्धित  महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये और नशे  जैसी बुराईयों से दूर रहने का आहवान किया। उन्होंने  मेधावियों को पुरस्कार से नवाजा।कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. संगीता नेगी, प्रो. धन प्रकाश तथा प्रो. निर्मल सिंह शिवांश ने किया।  कालेज  प्रो. डाॅ.संगीता नेगी ने मुख्यातिथि व उनके साथ आए सभी विशिष्ठ अतिथियों का कार्यक्रम में शिरक़त करने के लिए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में पीटीए प्रधान पप्पू सत्या, उपप्रधान तिलक राज शर्मा,कोषाध्यक्ष कुशलानन्द शर्मा,मुख्य सलाहकार  गुलाब वर्मा, बेला देवी,नीलम,गुड्डू राणा,राम लाल शर्मा के अलावा कॉलेज अधीक्षक दलीप शर्मा. सहायक मनोज कुमार.
 सहायक प्रोफसर, प्रो. अशोक भारद्वाज, प्रो.धर्मकीर्ति,प्रो. धनप्रकाश,प्रो. योजना ठाकुर सहित अन्य शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग व अभिभावकगण मौजूद   इत्यादि मौजूद रहे।
Ads