ग्रीन हिल्स स्टेडियम रैचाथाछ में एमवाईएमसी  क्रिकेट कप 2023 का हुआ शानदार आगाज़

MYMC Cricket Cup 2023 gets off to a grand start at Green Hills Stadium, Raachthach

0
2
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी-उपमंडल आनी क़ी ग्राम पंचायत खणी के ग्रीनहिल्स स्टेडियम चौहणी  में  वीरवार को एमवाईएमसी कप 2023 का शानदार आगाज़ हो गया।
इस शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि  ग्राम पंचायत खणी क़ी प्रधान डोलमादेवी,उपप्रधान दयाराम ठाकुर ने रिबन काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
 उनके साथ समाजसेवी भागचंद सोनी,वार्डसदस्य कृष्णादेवी,जयवंती बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खणी क़ी  प्रधान डोलमादेवी व उपप्रधान दयाराम ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में  आए सभी खिलाडियों  का मनोबल बढ़ाया  और खेल को खेल क़ी भावना से खेलने क़ी अपील क़ी।
वहीं एमवाईएमसी के अध्य़क्ष संजीव ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में शिरक़त करने के लिए अपनी और अपनी पूरी टीम क़ी ओर से धन्यवाद किया, साथ ही उन्होंने इस क्रिकेट प्रतियोगिता में  भाग लेने वाली सभी टीमों के प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उन्होंने खिलाडियों को खेल को खेल क़ी भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।