आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। राणाबाग में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
आनी:-पुलिस थाना आनी के अंतर्गत निगान राणाबाग सड़क मार्ग पर गुरुवार प्रातः तेज रफ्तार से आ रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चालक की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक आनी चन्द्रशेखर कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह राणाबाग सड़क मार्ग तेज रफ्तार से आ रही एक आल्टो कार नम्बर एच पी 06 ए -1120 शाली नाला के समीप चालक के संतुलन खो जाने के कारण सड़क से वाहर होकर करीब 60 मीटर नीचे पहाड़ी में लुढकते हुएdurg दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम फौरन दुर्घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना का जायजा लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस ने कार चालक को स्थानीय लोगों की मदद से नागरिक चिकित्सालय लाया, जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शिनाख्त राकेश कुमार पुत्र बेली राम निवासी गाँव जयबाग डाॅ. लगौटी तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार हेतू उसके परिजनों को सौंप दिया है।आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।