आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
मंडी सिराज –– आपदा जागरूकता दिवस हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी संदर्भ में सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली ने भी आपदा जागरूकता दिवस के अवसर पर स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया ।
पाठशाला के प्रधानाचार्य ने बताया कि पाठशाला के विद्यार्थियों को भूकंप आने की स्थिति मे किस प्रकार से अपनी रक्षा करनी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को भूकंप की स्थिति में स्कूल के खुले मैदान में आ जाना है। बच्चों को डेस्क या मैच के नीचे अपने आप को सुरक्षित कर लेना होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।