आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी सिराज। सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र सिविल कोर्ट थुनाग रेगुलर कोर्ट से एक सप्ताह सर्किट कोर्ट को तब्दील करने पर विरोध प्रदर्शन जारी हाई कोर्ट की नोटिफिकेशन आने के बाद अब थम है,इस बाबत थुनाग वकीलों ने पिछले दस दिनों से अपना काम काज ठप्प रखा है,जिससे सराज विधानसभा के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना कर दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाने पर मजबूर होना पड़ रहा था।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 30 मार्च को जारी न्यायिक अधिकारियों के तबादलों के आदेशों पर फेर बदल करते हुए सिविल कोर्ट थुनाग को रेगुलर बहाल कर दिया है।
सोमवार देर शाम जारी नई नोटिफिकेशन के अंतर्गत नाग कोर्ट में कार्यरत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रतीक गुप्ता के तबादले आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। थुनाग कोर्ट को सर्किट कोर्ट करने पर बार एसोसिएशन सिराज (थुनाग) ने कड़ा रोष जताया था और इसी संदर्भ में सोमवार को कोर्ट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था।
आदर्श हिमाचल TV को लाईक व सब्सक्राइब करें
बार एसोसिएशन सिराज (थुनाग) का कहना है कि सिराज विधानसभा का इलाका बहुत फैला हुआ इलाका है और यहां की भौगोलिक परिस्थितियां काफी कठिन है इसलिए ऐसे स्थान पर कोर्ट का होना अनिवार्य है ताकि क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर ही न्याय मिल सके। बार एसोसिएशन के सदस्य हेमंत ठाकुर,ललित ठाकुर, कुलदीप सिंह, नरेंद्र रेड्डी, नारायण सिंह ,दिव्यांशु और मोनिका सहित सभी सदस्यों का कहना है कि माननीय हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट थुनाग का स्टेटस जारी रखा इसके लिए हम माननीय हाईकोर्ट का धन्यवाद करते हैं।