आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की ऊना व कांगड़ा जिला के सीमावर्ती बाजार जौडबड में 25 मार्च को बुजुर्ग दंपती तीर्थ राम और ऊषा देवी के घर पर हुई लूटपाट और मारपीट मामले में देहरा पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे हैं। इन सबूतों के आधार पर देहरा पुलिस ने गठित विशेष जांच दल द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी और कार को बरामद कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि देहरा डीएसपी विशाल वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि विशेष जांच दल द्वारा इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। घटना में शामिल अन्य तीन से चार आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- अवैध खनन का कारोबार जारी, पुलिस ने ब्यास नदी में पकड़े 4 ट्रैक्टर
DSP विशाल शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने घटना वाले दिन ही घर की रेकी की। जिसमें वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर ली। फिर देर रात मौका पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि वारदात के लिए वह शाम को ही वहां पहुंच चुके थे। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए बाजार से बाहर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिससे अहम सुराग मिले। पुलिस ने पुराने सभी चोरों के क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाले। उन पर नजर भी रखी। जिससे इस मामले को सुलझाने में काफी मदद मिली।