अवैध खनन का कारोबार जारी, पुलिस ने ब्यास नदी में पकड़े 4 ट्रैक्टर

कांगड़ा की सीमा में भागने लगे थे आरोपी चालक, 28 हजार का वसूला जुर्माना 

कांगड़ा की सीमा में भागने लगे थे आरोपी चालक, 28 हजार का वसूला जुर्माना 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर में अवैध खनन का कारोबार जारी है। पुलिस रोजाना अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सुजानपुर SHO ललित महंत की अगुवाई में HC दिनेश कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस टीम जंगल बेरी में गश्त पर थी। इसी दौरान ब्यास नदी में 4 ट्रैक्टर अवैध खनन करते दिखे।

यह भी पढ़े:- भीषण आगजनी: 9 दुकानों समेत चार रिहायशी मकान जल कर राख, एक व्यक्ति लापता

पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टरों को लेकर नदी के पार जिला कांगड़ा की सीमा में भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और चारों ट्रैक्टर ब्यास नदी में फंस गए। पुलिस ने चारों ट्रैक्टर को जब्त करके सुजानपुर पुलिस स्टेशन पहुंचाया, जहां ड्राइवरों का चालान करके 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। SHO ललित महंत ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।