आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी (बल्ह) कन्सा में 6 दिवसीय नलवाड मेले का आयोजन ग्राम पंचायत स्यांह टावां द्वारा किया जा रहा है इस मेले का आयोजन पहली बार 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक किया जा रहा है मेले में 14 अप्रैल को उद्घाटन समारोह के साथ महिला मंडल का रस्सी कसी का खेल व पंचायत भवन से जलेब निकालकर खूंटी लगाकर मेले का शुभारम्भ किया जाएगा !
15 अप्रैल को दुसरे दिन महिला मंडलों व स्कूली बच्चो द्वारा वोकल गाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे
16 व 17 अप्रैल को खंड स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता मेला कमेटी द्वारा करवाई जाएगी
साथ ही 17 और 18 अप्रैल को रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें जिसमे मुख्य गायिका राखी गौतम , सुरेश , पूनम शर्मा ,व काकू राम ठाकुर धूम मचाएंगे
19 अप्रैल को कन्सा चौक मैदान में एक विशाल दंगल का आयोजन झिंज कमेटी द्वारा करवाई जाएगी ! जिसमें बल्ह कुमार कुश्ती शामिल है
वहीँ ग्राम पंचायत प्रधान रीता चौधरी ने कहा कि पहली बार इस तरह के नलवाड मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें प्रशासन की ओर से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है साथ ही उन्होंने जनता से भी कि इस मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है !