आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी । महादेव निवासी 15 वर्षीय श्रेया लोहिया को अंतरराष्ट्रीय मोटो स्पोर्ट्स कार्टिंग रेसर स्टार चेन्नई और बेंगलुरु में आयोजित समारोह में इमेजिंग और आउटस्टैंडिंग वूमन इन मोटो स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सुंदरनगर के महादेव निवासी श्रेया लोहिया के पिता रितेश लोहिया ने बताया कि उनकी बेटी को 9 अप्रैल को बैंगलोर में ऑटो ट्रैक मैगजीन द्वारा आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में इमर्जिंग वुमन इन इंडियन मोटोस्पोर्ट्स अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही 11 अप्रैल को चेन्नई में फेडरेशन ऑफ मोटो स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आउटस्टैंडिंग वीमेन इन मोटो स्पोर्ट्स अवार्ड से नवाजा गया है। श्रिया को चौथी बार मोटो स्पोर्ट्स क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग वीमेन अवार्ड से नवाजा गया है। श्रिया के पिता रितेश लोहिया और माँ वंदना गुलेरिया सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं।
पिता रितेश लोहिया ने बताया श्रिया को बचपन से ही कुछ अलग कर दिखाने का जज्बा था। इंटरनेट पर भी वो कार्टिंग रेस को देखकर उसमें भाग लेने के लिए कहती रहती थी। उसकी इसी इच्छा को देखते हुए उन्होंने श्रिया को 4 साल के बेंगलुरु में शिफ्ट कर दिया और स्वयं भी वहीं चले गए। प्रशिक्षण हासिल करने के बाद अभी तक श्रिया ने अपनी दृढ़ इच्छा के चलते कई खिताब अपने नाम किए हैं।