आदित्य शर्मा
जयपुर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा “बाल सत्र” के मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव जल्द घोषित किया जाएगा. “बाल विधायकों” को पता चले कि सदन के नेता का चुनाव कैसे होता है, इसके लिए विधानसभा के “बाल सदस्य” ही “बाल मुख्यमंत्री” के नाम पर मुहर लगाएंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की 12 जून को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार कौन सा बच्चा हिमाचल प्रदेश की “बाल सरकार” का नेतृत्व करता नज़र आएगा. यह फैसला शिमला विधानसभा में आयोजित विशेष “बाल सत्र” में शामिल होने वाले देश-भर से चयनित 68 “बाल विधायक” करेंगे।
यह भी पढ़े:-उपायुक्त ने ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत डिग्री कालेज के विद्यार्थियों को समझाया मतदान का महत्व
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत होने वाले इस सत्र में मुख्यमंत्री पद के लिए ये 15 नाम सबसे बड़े दावेदारों में से है-
1. संजय पंचारिया, बीकानेर
2. प्रियंका, बढेरा
3. मीनाक्षी वर्मा, जंझेली
4. योगिता राणा, आर.एस.वी.एन विद्यालय शिल्लाई
5. साहिल मिहांस, एस.वी.एन विद्यालय बतवार
6. अभिनव ठाकुर, दादा – सिबा
7. हिमांशु पूनिया, रायसिंह नगर राजस्थान
8. आर्यन ठाकुर, लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल, रक्कड़
9. कशिश, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांगो
10. अवंशिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किन्नौर
11. ध्रुव, बसंतपुर
12. दूर्वी वर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय बसंतपुर
13. राखी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नखलेहरा
14. सोनम युडॉन, काज़ा
15. अंचल, खील
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र में बच्चों का मनोबल बढ़ने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहेंगे। बता दें कि 8-17 वर्ष के बच्चे डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी. द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान में 25 मई तक भाग ले सकते है। इसके बाद विधानसभा बाल सत्र के “बाल विधायकों” की चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया को डिजिटल बाल मेला द्वारा गठित पैनल करेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज बच्चों का चुनाव करेंगे।