आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा शनिवार को घोषित जमा दो परीक्षा परिणाम में कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र की तीन होनहार बेटियों ने बोर्ड की मेरिट सूची में टॉप टेन में अपना नाम दर्ज करने का गौरव प्राप्त किया है। इन बेटियों में मेरिट सूची में पांचवां स्थान राजकीय जमा दो विद्यालय लगौटी में अध्ययनरत गाँव कुआ (लगौटी आनी) की होनहार छात्रा खुशी पुत्री ओम प्रकाश ने हासिल किया है। जिसने जमा दो कला संकाय विषय में कुल 500 अंको में से 482 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट सूची में पांचवा स्थान झटका है।
जबकि आनी स्थित राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय आनी में अध्ययनरत छात्रा आँचल कश्यप पुत्री वेद कश्यप निवासी गाँव कोट लूहरी आ नी ने जमा दो कला संकाय में 500 मे से 481 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में छटा स्थान हासिल किया है।
इसी प्रकार राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में अध्ययनरत छात्रा बबिता ठाकुर पुत्री सुंदर ठाकुर निवासी खादवी आनी ने जमा दो कला संकाय में कुल 500 अंकों में 480 96प्रतिशत अंक अर्जित कर बोर्ड की मेरिट सूची में सांतवाँ स्थान हासिल कर अपने विद्यालय. गुरुजन तथा अभिभावक व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बेटियों ने अपनी काबलियत से यह साबित कर दिखाया है कि बेटियां आज किसी से कम नहीं है। बेटियों की उपलब्धि पर सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टाफ् ने मेधावी छात्राओं व उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।