35 वाहन चालकों को आखिर क्यों रहना पड़ा कोर्ट के लॉकअप रूम में, पढ़िए पूरा मामला  

0
6
फाइल फोटो
फाइल फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 35 वाहन चालकों को कोर्ट के लॉकअप रूम में रहकर एक दिन की सजा काटनी पड़ी। अदालत ने इन चालकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे, क्योंकि ये चालक अदालत से समन जारी होने के बावजूद पेशी पर नहीं आ रहे थे।

 

गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने इन चालकों को पकड़कर अदालत में पेश किया। अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी कर्म प्रताप सिंह ठाकुर ने इन वाहन चालकों को एक दिन कोर्ट के लॉकअप रूम में रहने की सजा सुनाई। साथ ही 6,22,500 रुपये जुर्माना भी लगाया।

वहीं  किन्नौर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धीरू ठाकुर की अदालत ने बुधवार को एक व्यक्ति को 210 ग्राम भुक्की और चूरा पोस्त पकड़े जाने पर 10,000 रुपये जुर्माना और अदालत के उठने तक की सजा सुनाई गई है। इस केस में कुल 9 गवाह पेश किए गए।