राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली पहुंची हिमाचल की टीम, कोच व मैनेजर नियुक्त किए शिक्षकों ने HSSA का जताया आभार 

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली पहुची हिमाचल की टीम, टीम मैनेजर नियुक्त शिक्षकों ने HSSA का जताया आभार 
राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली पहुची हिमाचल की टीम, टीम मैनेजर नियुक्त शिक्षकों ने HSSA का जताया आभार 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। देश के विभिन्न स्थानों पर सात दिवसीय 66वीं स्कूली छात्र-छात्राओं की राष्ट्र स्तरीय खकूद प्रतियोगिता छह जून से शुरू हो चुकी है। प्रतियोगिता का समापन 12 जून को होना है। हिमाचल के छात्र-छात्राओं की योगा टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। प्रतियोगिता दिल्ली के Ludlow castle में आयोजित करवाई जा रही है।
इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं के वर्ग में रावमापा मचोती ज़िला शिमला में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत M.R. Kankhiyan को टीम कोच, कुलवंत सिंह को सहायक कोच, रावमापा खद्दर ज़िला शिमला में डीपीई पद पर कार्यरत आशा चौहान को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।
वहीं छात्रों के वर्ग में डा. प्रेम शर्मा को कोच, यादवेंद्र तारा को कंटिंजेंट इंचार्ज व डीडीएचई शिमला में कार्यरत राकेश मधाईक को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। इन सभी नियुक्त अधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के लिए HSSA का आभार व्यक्त किया है।
Ads