सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को उनके घर में घुसकर दिया मुंहतोड़ जवाब -लोकेन्द्र कुमार 

कांग्रेस पर भी बरसे आनी के विधायक, बोले....6 माह पहले महिलाओं, गरीबों और प्रदेश की भोली भाली जनता को ठग कर हुई सत्तासीन  

0
5
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब आदमी तक पहुंचाया गया है। सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल के ध्येय रहा है। यह बात आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने विश्राम गृह आनी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

लोकेन्द्र कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की साख पूरे विश्व भर में ऊंची हुई है। जबकि सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दुश्मन को उनके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।

इसके अलावा उज्जवला योजना.पीएम किसान सम्मान निधि योजना.पीएम गरीब कल्याण योजना,पीएम आयुष्मान भारत योजना.पीएम जनधन योजना.पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना.पीएम सुरक्षा बीमा योजना.अटल पेंशन योजना.पीएम आवास योजना.मेक इन इंडिया सहित न जाने कितनी ऐसी योजनाएं हैं जिनसे देश को तस्वीर बदली है।

विधायक लोकेन्द्र कुमार ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व वाली कॉंग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 6 माह पहले महिलाओं, गरीबों और प्रदेश की भोली भाली जनता को ठग कर सत्तासीन हुए हैं।

यह भी पढ़े:- ग्रीन पार्क चिड़गांव मैदान को वीरभद्र सिंह के नाम पर किया जाएगा विकसित: विक्रमादित्य सिंह 

उनकी 1500 महिलाओ को देने की गारंटी ठगी का पुलिंदा है। यह 1500 रुपये उन महिलाओं को 300 रुपये बढाकर दिए जा रहे हैं, जिन्हें पूर्व में जयराम सरकार द्वारा 1200 प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलता था। 80 रुपये लीटर दूध खरीदना तो दूर आज हमारे विधानसभा क्षेत्र में दूध के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर तक कि गिरावट देखी जा रही।

इसके अलावा नौकरियां देने सहित बाकी की गारंटियों का भी अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की और प्रदेश की प्रबुद्ध जनता अब कांग्रेस सरकार की ठगी थोड़ी नीतियों को समझ गयी है और आने वाले लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को बहुमत मिलेगा।