आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। जे.एस.डब्लयू के जिंदल संजीवनी हस्पताल शोल्टू में 27 से 30 जून तक चार दिवसीय बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि जे.एस.डब्लयू हाइड्रो एनर्जी, अभ्युदय परिवार व स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्त्वधान से आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:- माता प्रतिभा सिंह के साथ गुड़ारू देवता मंदिर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, नवाया शीष
इस शिविर में लगभग चिकित्सक हृदय, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, श्वास रोग, नेत्र रोग, मेडिसिन, हड्डी रोग, त्वचा रोग, दंत रोग, नाक-कान-गला, स्त्री रोग, शिशु रोग शामिल हैं की जाँच एवम निवारण करेंगे। शिविर में मरीज़ों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की जाएंगी। शिविर में इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवम सुपर स्पेशल्टी हस्पताल शिमला के चिकित्सक मरीज़ों का उपचार करेंगे।