बागवानों को बगीचों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध, पुजारली 4 में  शिक्षा मंत्री ने किया उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण 

बोले....पिछली सरकार ने बागवानों को दवाइयों पर मिलने वाली सब्सिडी को भी किया था बंद  

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला।  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुजारली 4 में नवनिर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि योजना का निर्माण कार्य कार्य लगभग 6 करोड़ 51 लाख रुपए से पूर्ण किया गया है। सिंचाई योजना से ग्राम पंचायत पुजारली-4 के अनेकों गांव के लोगों को उनके बगीचों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

 

 

उन्होंने कहा कि बागवानी अभी भी सिंचाई के दृष्टि से काफी पीछे है और क्षेत्र के बागवानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बागवानी को सिंचाई व्यवस्था से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।

 

रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार ने बागवानों को दवाइयों पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद किया गया था जिसे अब शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बागवानी का हमारी आर्थिकी में अहम योगदान रहता है इसलिए इसके सुदृढ़ीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।

 

यह भी पढ़े:- राशिफल: जुलाई का पहला दिन, इन दो राशियों के लिए होगा शुभ

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अनेकों सड़कों का सुधारीकरण चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा ताकि बागवानों को अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचाने में आसानी हो सके।

 

उन्होंने कहा कि पुजारली 4 में एक खेल मैदान की मांग सामने आई है और इस मांग को पूर्ण करने के लिए इस्टीमेट तैयार कर बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यहां पर अन्य समस्याएं सामने आई है उनके निदान के लिए बजट का प्रावधान कर अवश्य रूप से पूर्ण की जाएंगी।