प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तो को अलर्ट पर रहने के दिए आदेश 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी दी कल तक भारी बारिश की चेतावनी

भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटो में 5 लोगों की मौत,3 एनएच समेत 736 सड़कें बंद, सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश।
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश से तबाही मची हुई है। बीते 24 घंटो में भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से तीन एनएच समेत 736 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है जबकि 5 लोगों की इस दौरान मौत भी हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कल तक भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।
सरकार में राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीते कल से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों से नुकसान की खबरें आ रही है और अगले 24 घंटो में भी भारी बारिश की संभावना है जिसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तो को अलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश को करोडों रूपए का नुकसान हुआ है।
Ads