भट्टाकुफर फल मंडी में नही होगा सेब का कारोबार,एपीएमसी ने जारी किए फरमान

 खतरे को देखते हुए फल मंडी पराला शिफ्ट, पहाड़ी से गिर रहे है पत्थर

भट्टाकुफर फल मंडी में नही होगा सेब का कारोबार
भट्टाकुफर फल मंडी में नही होगा सेब का कारोबार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। भट्टाकुफर फल मंडी में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और मलबे को देखते हुए एपीएमसी ने फल मंडी को बन्द करने का फरमान जारी कर दिया है ओर आढ़तियों को पराला मंडी जाने के निर्देश दिए है। इस मंडी को 2020 में ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया है बावजूद हर साल यहां सेब का कारोबार हो रहा है। फल मंडी के ऊपर से बरसात में पत्थर गिरते रहते है जिससे यहां पर खतरा बना रहता है। जिसको देखते हुए एपीएमसी द्वारा मंडी में कारोबार न करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है ओर कारोबार बंद करने को कहा है।

 

यह भी पढ़े:- संपादकीय: गर्मी से राहत नहीं, आफत बन रही है मॉनसून की बारिश, वजह है जलवायु परिवर्तन….

एपीएमसी के सचिव देव राज ने कहा कि भट्टाकुफर फल मंडी को पहले ही असुरक्षित घोषित किया गया है यहां पहाड़ी से मलबा ओर पत्थर लगातार गिरते रहते है जिसको देखते हुए आढ़तियों को पराला मंडी जाने का आग्रह किया गया है।उन्होंने कहा कि यहां पर कभी भी पहाड़ी नीचे आ सकती है ओर बड़ा हादसा हो सकता है।