आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर बाढ़ के कारण तबाही का दंश झेल रहे लोगों की मदद के लिए मानव कल्याण सोसाइटी नई दिल्ली ने सहायता राशि जुटाने का अभियान शुरू किया है। मानव कल्याण सोसाइटी नई दिल्ली की संरक्षक भावना ठाकुर ने बताया की संस्था की स्वयसेवक महिलाएं दिल्ली के बिभिन्न क्षेत्रों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन , ब्यापार संगठनों , कर्मचारी संगठनों और कॉर्पोरेट सेक्टर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए धन , राशन , कपडे और दवाइयों आदि इकठा करके बाढ़ प्रभाबित क्षेत्रों के भेजेंगी।
यह अभियान आज से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के हनुमान मन्दिर से शुरू किया गया जहां पहले इस त्रासदी में अपनी जान गंबाने बाले लोगों की आत्मिक शान्ति की प्रार्थना की गयी और वहां उपस्थित लोगों को वीडियो/फोटो के माध्यम से हिमाचल में बाढ़ से हुए जान मॉल की जानकारी दी गयी तथा संकट की घड़ी में हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ एक जुटता दिखाने तथा बाढ़ में बेघर हुए लोगों की जिन्दगी को फिर पटरी पर लाने के लिए एक जुट होकर काम करने की अपील की गई।
मानव कल्याण सोसाइटी नई दिल्ली की संरक्षक श्रीमती भावना ठाकुर ने बताया की संस्था हिमाचल में बाढ़ से हुए नुकसान के प्रति सांसदों , गैर सरकारी संगठनों , अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को भी जानकारी देगी ताकि इस अभियान को मजबूती प्रदान की जा सके ।